धरती पर स्वर्ग से कम नहीं है हर-की-दून!
बर्फ से ढके विशाल पहाड़ों के बीच हर की दून वैली हर साल हजारों लोगों को आकर्षित करती है।
दुनियाभर से पर्यटक इस तिलिस्मी और खूबसूरत घाटी का दीदार करने पहुंचते हैं।
इस घाटी के रंग बरसात के दिनों में अलग होते हैं और सर्दियों में अलग।
सालभर में घाटी तकरीबन 4 दफा अपना रूप बदल लेती है।
इस घाटी में पहुंचने के लिए तालुका से 27 किमी का पैदल सफर तय करना होता है।
बरसात में घाटी में कई किस्म के फूल खिल उठते हैं।