केदारनाथ: धरती के जख्मों की तस्वीर
केदारनाथ में एक बार फिर से लोगों की आवाजाही बढ़ गई है और इसका असर पूरी केदार घाटी की पारिस्थितिकी पर भी पड़ा है।
साल 2013 में केदार घाटी में आपदा ने जो तबाही मचाई थी, उसके जख्म अब भी नजर आते हैं।
केदारनाथ मंदिर पहुंचने से पहले ही धरती के ये जख्म नजर आने लगते हैं।
मंदिर के दो ओर से हुआ भूकटाव साफ नजर आता है।
बेलगाम दिनभर उड़ते हेलिकॉप्टर ने उच्च हिमालयी क्षेत्र में वाइल्ड लाइफ पर भी बुरा असर डाला है।
इसका असर पूरी केदार घाटी की पारिस्थितिकी पर भी पड़ा है।
केदारनाथ के आस-पास की पहाड़ियां मनमोहक और विशालता लिए हुए हैं।
केदारनाथ जाने वाले पर्यटकों को धरती के जख्मों को देखकर याद रखना चाहिए कि ये जगह संवेदनशील भी है।