उत्तराखंड के ऊपर चक्रवाती तूफान तौक्ते और पश्चिमी विक्षोभ आपस में टकरायेंगे, रेड अलर्ट जारी 

रेड अलर्टउत्तराखंड के ऊपर चक्रवाती तूफान तौक्ते और पश्चिमी विक्षोभ आपस में टकरायेंगे, रेड अलर्ट जारी 

NEWSMAN DESK

मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में 19 और 20 मई को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान ने इसके लिये रेड अलर्ट जारी किया है। असल में, 19 मई को अरब सागर से आये तौक्ते तूफान राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा होते हुये उत्तराखंड की तरफ बढ़ रहा है। वहीं, इसी दौरान भूमध्य सागर से उत्तराखंड और हिमाचल की तरफ पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि बुधवार को दोनों उत्तराखंड के ऊपर टकरा सकते है। जिससे भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी 19 और 20 मई के लिये अलर्ट जारी किया है।

देश के पश्चिमी तटों से चक्रवाती तूफान तौक्ते अब देश के अन्य राज्यों की तरफ बढ़ने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तूफान गुजरात के बाद राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा होते हुये उत्तराखंड और हिमाचल पहुंचेगा। मंगलवार को भी उत्तराखंड में इस कारण बादल छाये रहे, जबकि तराई में हल्की बारिश हुई। बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तराखंड और हिमाचल से लगते हिमालय में टकरायेगा, जिससे उत्तराखंड को मुख्य तौर पर और उत्तराखंड से लगती हिमाचल के सीमांत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान नदियों के उफान पर आने के साथ ही भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 19 और 20 मई को तेज बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम में आ रहे इस बदलाव को लेकर सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने की चेतावनी दी गई है। प्रभारी अधिशासी निदेशक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राहुल जुगरान ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार 19 मई को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल जिले में कहीं कहीं भारी बारिश, ओलावृष्टि होने की संभावना है। 20 मई को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने  की संभावना व्यक्त की गई है। 

Leave your comment

Leave a comment

The required fields have * symbols