न्यूज क्लिक के दफ्तर पर फिर आईटी की रेड, इस दफा 'लपेटे' में न्यूज लॉन्ड्री भी!

न्यूज क्लिक के दफ्तर पर फिर आईटी की रेड, इस दफा 'लपेटे' में न्यूज लॉन्ड्री भी!

NEWSMAN DESK

मीडिया हाउसेज पर आए दिन आईटी रेड की खबरें अब आम हो गई हैं। इनमें अधिकतर वही मीडिया घराने शामिल हैं, जो सरकार के खिलाफ मुखरता से लिखते आ रहे हैं। अब खबर है कि ऑनलाइन पोर्टल न्यूज लॉन्ड्री समेत एक बार फिर से न्यूज क्लिक के ऑफिस में शुक्रवार को IT की टीम ने रेड मारी है। IT रेड को लेकर टैक्स चोरी का हवाला दिया जा रहा है। इनकम टैक्स विभाग ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की है कि उसकी टीमों ने साउथ दिल्ली में इन दोनों वेबसाइट के ऑफिस में जाकर जांच की है। हालांकि, आयकर विभाग की तरफ से इस कार्रवाई को रेड की जगह 'सर्वे' कहा गया है। यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह सर्वे इन्हीं दोनों वेबसाइट के ऑफिस में ही क्यों किया गया।

हमेशा की तरह एक तय प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए आयकर की टीम ने पहुंचते ही ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल बंद करा दिए थे। खबरों के मुताबिक विभाग की टीमें न्यूज लॉन्ड्री और न्यूज क्लिक के परिसरों की जांच देर रात तक करती रही। यह भी कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई दोनों संस्थानों के टैक्स पेमेंट और दूसरे भुगतान की जांच के लिए की गई थी।

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में मीडिया के दफ्तरों में तोड़-फोड़, दिल्ली में माकपा ने किया हिंसा के विरोध में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ने IT सूत्रों के हवाले से लिखा है- 'यह ऑपरेशन टैक्स पेमेंट से जुड़ी कुछ जानकारियों को वैरीफाई करने के लिए किया जा रहा है।' बता दें कि हाल ही में दैनिक भास्कर के दफ्तरों पर भी आईटी ने रेड मारी थी, जिसके बाद भास्कर ने बेहद नाटकीय ढंग से इसे प्रेस पर हमला करार देते हुए पाठकों के कंधों पर सवार होकर खुद के स्वतंत्र होने की कैंपेन छेड़ दी थी। हालांकि, इस कैंपेन का जमकर मजाक भी उड़ा था। दैनिक भास्कर पर रेड के वक्त मीडिया के एक धड़े ने जरूर सरकार के इस कदम को भास्कर की कोरोना के दौरान रिपोर्टिंग का परिणाम करार दिया था। इस रेड के बाद भास्कर के बदले हुए सुरों को लेकर भी चर्चा गरम रही।

न्यूज लॉन्ड्री या न्यूज क्लिक ने इनकम टैक्स की कार्रवाई पर अब तक आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया है। खबरों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे IT के 6-7 लोग ऑफिस आए और ऑफिस में काम करने वाले 4-5 कर्मचारियों के मोबाइल फोन और लैपटॉप ले लिए गए। इन कर्मचारियों को बाहर बातचीत करने से तक रोक दिया गया था। कार्रवाई के दौरान कर्मचारियों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है।

बता दें कि न्यूज क्लिक के फाउंडर्स पर फरवरी में भी ED ने दिल्ली पुलिस की एक एफआईआर के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापा मारा था। कंपनी पर फाइनेंशियल ईयर 2018 में अमेरिका की कंपनी वर्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग्स से 9.59 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) हासिल करने का आरोप था। तब ED ने न्यूज क्लिक के एडिटर-इन-चीफ प्रबीर के घर पर भी रेड की थी। बता दें कि दोनों ही संस्थान सरकार की मुखालफत करने के लिए जाने जाते हैं और खबरों की दुनिया में विश्वसनीय ब्रांड बनकर उभरे हैं।

Leave your comment

Leave a comment

The required fields have * symbols