बीजेपी के सारे दिग्गजों को रखा गया किनारे, कमान पुष्कर सिंह धामी के हाथ

Uttarakhandबीजेपी के सारे दिग्गजों को रखा गया किनारे, कमान पुष्कर सिंह धामी के हाथ

NEWSMAN DESK

उत्तराखंड बीजेपी के कई बड़े नेताओं को दरकिनार कर मुख्यमंत्री पद पर तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के रूप में कमान पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी गई है। पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। शनिवार को भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम पर मुहर लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक धामी शाम छह बजे राजभवन में शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इससे पहले बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर सुबह देहरादून पहुंचे। पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी उनके साथ पहुंचे। नरेंद्र तोमर ने बैठक से पहले तीरथ सिंह रावत से भी मुलाकात की। इधर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक, मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला दोपहर दो बजे से ही शुरू हो गया था। इस बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री रेखा आर्य, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, अरविंद पांडेय, बिशन सिंह चुफाल समेत कई पार्टी नेता पहुंचे हुये थे। 

इस बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के देहरादून स्थित आवास के बाहर भी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। बता दें कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के संभावित दावेदारों में इनका नाम भी शामिल था। इसके अलावा मुख्यमंत्री की रेस में सतपाल महाराज का नाम भी उछल रहा था, लेकिन शायद पार्टी उनके नाम पर ठोस राय नहीं बना सकी।

Leave your comment

Leave a comment

The required fields have * symbols