'एक बौने को कद्दावर बनाने के लिए और कितना गिरोगे, देश आवाज उठाएगा'

Toolkit'एक बौने को कद्दावर बनाने के लिए और कितना गिरोगे, देश आवाज उठाएगा'

NEWSMAN DESK

किसान आंदोलन के दौरान एक 'टूलकिट' को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने खूब हंगामा खड़ा किया था और अब इसके कई महीनों बाद दोबारा से एक ऐसे ही टूलकिट को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर एक टूलकिट के जरिए सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था, जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, संगठन महासचिव बीएल संतोष और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई दिग्गज नेताओं के खिलाफ कांग्रेस रिसर्च विंग के फर्जी लेटरहेड को प्रचारित करने की शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास दर्ज करवाई है।

'सीएनएन न्यूज 18' के एक कार्यक्रम में प्रवक्ता पवन खेड़ा इस बात पर काफी गुस्से में आ गए कि कांग्रेस, बीजेपी को बदनाम करने की कोशिशें कर रही है। पवन खेड़ा ने कहा- 'जो लाशें नदियों में बहा दी गयीं, क्या वो टूलकिट है? जो लोग ऑक्सिजन के अभाव में अस्पताल के अंदर व बाहर तड़प-तड़प कर मर रहे हैं, क्या वो टूलकिट है? क्या लोग मोदी जी को बदनाम करने के लिए मर रहे हैं? एक बौने को आप कद्दावर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें पूरे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कौन है भई मोदी जी? अरे यार लोग मर रहे हैं और इन्हें इस बात की चिंता है कि मोदी की छवि बदनाम कर रहे हैं? लोगों ने जो लाशें फेंकी गंगा में क्या वो मोदी जी को बदनाम करने के लिए फेंकी गई? उनसे पहले भी प्रधान मंत्री थे, उनके बाद भी होंगे।'

यह भी पढ़ें : शाहिद जमील ने छोड़ा कोविड पैनल, एक्सपर्ट ने प्लाज्मा थैरेपी को बताया 'बेकार'

पवन खेड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी एक वीडियो क्लिप लगाई है, जिसमें वो कह रहे हैं- 'एक बौने को कद्ददावर बनाने के लिए आप कितना हद तक गिरोगे, यह बता दीजिए। नहीं बन सकता वो कद्दावर, वो बौना है... बौना ही रहेगा। देश उसकी कीमत क्यों चुकाए, क्योंकि आप एक बौने को कद्दावर बनाने पर तुले हुए हैं। देश वो कीमत नहीं चुकाएगा। देश का मीडिया और विपक्ष सवाल उठाएगा। यह हमारा कर्तव्य है कि हम सवाल उठाएं। लोग अस्पतालों के बाहर बिलख-बिलख कर रो रहे हैं, श्मसान के बाहर लाइनें लग गई, हम आवाज उठाएंगे। हम अपना कर्तव्य निभाएंगे, आप कितने ही टूलकिट ले आइये। कितनी ही मक्कारी कर लीजिये।'  शाम को कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्‌ठी लिखकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, संगठन महासचिव बीएल संतोष और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा समेत दिग्गज नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर डाली।

पीएम की छवि खराब करने का आरोप
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस टूलकिट के जरिए पीएम की छवि खराब कर रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज सुबह एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस कर कथित टूलकिट का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर यह आरोप जड़े। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना जैसे संकट काल में विपक्षी दल की गिद्धों की राजनीति उजागर हुई है। उन्‍होंने यह भी दावा किया कि महामारी के इस मुश्किल समय में कांग्रेस की रिसर्च विंग देश और प्रधानमंत्री को बदनाम करने में लगी हुई है। पात्रा ने आगे बताया कि टूलकिट के जरिए कांग्रेस के लोगों को 'इंडियन स्‍ट्रेन' को 'मोदी स्‍ट्रेन' कहने के लिए कहा गया है। वहीं, कुंभ को 'सुपर स्‍प्रेडर' की तरह प्रचारित करने का भी जिक्र इस टूलकिट में है। हालांकि, कुंभ वास्तव में कोरोना के सुपर स्प्रेडर इवेंट की तरह ही सामने आया है और इसमें शामिल होने वाले लोग बड़ी संख्या में संक्रमित पाये गए हैं, जिनमें कई सन्यासियों की मौत भी हुई है।
 
पात्रा के आरोपों का कांग्रेस ने दिया जवाब
संबित पात्रा के आरोपों के बाद कांग्रेस रिसर्च विंग के प्रमुख राजीव गौड़ा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ‘कोविड कुप्रबंधन’ पर फर्जी टूलकिट का दुष्प्रचार कर रही है और इसके लिये उन्होंने कांग्रेस के फर्जी लेटरहेड का उपयोग किया है। उन्होंने कहा हम जालसाजी को लेकर जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं।’ उन्होंने दावा किया कि हमारा देश कोविड की तबाही का सामना कर रहा है, ऐसे समय लोगों को राहत प्रदान करने की बजाय भाजपा बेशर्मी के साथ फर्जीवाड़ा कर रही है।

यह भी पढ़ें : चित्रों में महामारी के आंतक का रंग और लॉक डाउन में उलझी कूची की क्रिएटिविटी!

इसके बाद पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब देश और सरकार को महामारी से लड़ना चाहिए, तब उनकी पार्टी और नेता फर्जी टूलकिट फैलाने में लगे हुए हैं। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जेपी नड्‌डा और उनके अन्य नेताओं पर केस दर्ज करवा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कुकृत्यों से सच नहीं छुप सकता है।

पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
दिनभर आज टूलकिट पर सियासत चलती रही और आखिरकार शाम को कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एसएचओ तुगलक रोड पुलिस स्टेशन को चिट्ठी लिखी है। इसमें जेपी नड्डा, संबित पात्रा, स्मृति ईरानी, बीएल संतोष समेत कई अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है। कांग्रेस ने चिट्‌ठी में लिखा कि इन लोगों ने देश में सांप्रदायिक अशांति फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के जरिए झूठी बातें फैलाई हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि संबित पात्रा बीएल संतोष सहित बीजेपी के अन्य लोगों ने जेपी नड्डा के कहने पर एक फर्जी और मनगढ़ंत दस्तावेज तैयार किया।

'पीएम की नकली छवि' जरूरी या देश
ऐसे वक्त में जब देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की कलई खुलकर सामने आई है और राज्यों से लेकर राजधानी दिल्ली तक लाशों का अंबार लगा हुआ है, बीजेपी की प्रमुख चिंता 'ब्रांड मोदी' का बचाव करना लग रहा है, जो कि कहीं से भी बतौर देश अच्छा संकेत नहीं है। कोरोना मिसमैनेजमेंट को लेकर लगातार आलोचनाएं झेल रही भाजपा सरकार का यह कोई पहला स्टंट नहीं है, जब 'पीएम की छवि' को लेकर इतना हंगामा किया गया हो। बल्कि इससे पहले विदेशी अखबारों में हुई आलोचना की काट के तौर पर मशहूर विदेशी मीडिया हाउसेज से मिलते-जुलते नाम से भारत में चल रही अनाम वेबसाइट पर बीजेपी के ही सदस्य द्वारा पीएम की तारीफ में लेख लिखवाने वाला स्टंट कुछ रोज पहले ही देश के नागरिक देख चुके हैं।

'द डेली गार्डियन' नाम से संचालित एक वेबसाइट में हाल ही में बीजेपी के एक मेंबर ने पीएम की तारीफ में तथ्यहीन लेख लिखा था, जिसे बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से खूब शेयर किया। इस पर पार्टी की खूब फजीहत भी हुई और लोग वेबसाइट का यूपी कनेक्शन तक ढूंढ निकाल लाए। एक तरह से देखें तो ऐसा लग रहा है कि सरकार नामी मीडिया हाउसेज में छप रही आलोचना वाली खबरों के बचाव में 'सस्ते स्टंट' करने में ही उलझी हुई है।

 

If international media questions us, so what? We will create our own international sounding websites to ensure propaganda continues. pic.twitter.com/YjepcJTo6S

— Priyanka Chaturvedi

Leave your comment

Leave a comment

The required fields have * symbols