बंगाल में आठ चरण के चुनाव के बाद ही विभिन्न चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल बाहर आ गये। ज्यादातर एग्जिट पोल में बंगाल में ममता बेनर्जी की टीएमसी दुबारा सत्ता में लौटती दिख रही है। हालांकि, बीजेपी ने भी बंगाल में अपनी तकात दिखाई है। केरल में इस बार बड़ा उलटफेर होने वाला है। यहां हर बार कांग्रेस गठबंधन की यूडीएफ और वामपंथियों की एलडीएफ बारी-बारी से सत्ता में आती रही है। इस बार एलडीएफ सत्ता में थी तो कयास लगाये जा रहे थे कि यूडीएफ वापसी करेगी, लेकिन एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार लेफ्ट ही वापसी कर रहा है। इसी तरह तमिलनाडू में स्टालिन की एआईडीएमके क्लीन स्वीप कर सीएम बनते दिख रहे है। पुडुचेरी में भाजपा आ रही है।
किसको कितनी सीटें
वैसे तो भारत में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव थे। लेकिन सबसे ज्यादा देशवासियों की नजर बंगाल में थी। यहां पर खेल होबे और परिवर्तन होबे के बीच इस बार बड़ी लड़ाई थी। भाजपा का दावा था कि इस बार बंगाल में तणमूल का सफाया होने जा रहा है, जबकि टीएमसी का दावा था कि भाजपा का संगठन जमीनी स्तर पर खड़ा ही नहीं है। अब ये ही बात एग्जिट पोल भी बता रहा है।
एग्जिट पोल के मुताबिक बंगाल में सरकार टीएमसी बना रही है। उसे 160 तक सीटे मिल सकती है। जबकि भाजपा को 140 तक सीटे मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस और लेफट लगभग गायब ही रहेंगे। 126 वाली असम विधानसभा में भाजपा दुबारा आ रही है। यहां पर बीजेपी 75 से 85 तक सीटे ला रही है। जबकि कांग्रेस 40 से 50 तक सीटे ला सकती है। इसी तरह 140 सीट वाला केरल विधानसभा में एलडीएफ 104 से 120 सीटे ला सकता है। जबकि यूडीएफ महज 20 से 36 सीट तक सीमट जायेगा।
234 सीटों वाले तमिलनाडू में दस सालों से राज कर रही जयललिता की पार्टी एआईडीएमके 34 से 54 तक सीटे ला सकती है, जबकि स्टालिन की डीएमके क्लीन स्वीप करते हुये 175 से 195 तक सीटे ला रही है। तीस सीट वाले पुडुचेरी में बीजेपी 19 से 23 जबकि कांग्रेस 6 से दस सीटे जीतती दिख रही है।
Leave your comment