'दि फैमिली मैन' के सीजन-2 का इंतजार हुआ खत्म, 'श्रीकांत' के साथ समांथा की जुगलबंदी में उलझा रहस्य

'दि फैमिली मैन' के सीजन-2 का इंतजार हुआ खत्म, 'श्रीकांत' के साथ समांथा की जुगलबंदी में उलझा रहस्य

NEWSMAN DESK

लंबे इंतजार और बार-बार बदलती रिलीज डेट के बाद आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी चर्चित वेब सीरीज 'दि फैमिली मैन' के दूसरे सीजन की नई रिलीज डेट जारी कर दी है। अब ये शो 4 जून को रिलीज हो रहा है। शो का नया ट्रेलर खासा दिलचस्प है और इसमें मनोज बाजपेई नए सिरे से आंतक की गुत्थियों को सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं। मजेदार बात यह है कि इस दफा मनोज बाजपेई का मुकाबला तेलुगु की मशहूर अभिनेत्री समांथा अक्किनेनी से होने जा रहा है, जिनका किरदार इस सीरीज में ग्रे शेड लिये हुए है। 'दि फैमिली मैन' को राज, डीके और सुपर्ण एस वर्मा ने मिलकर निर्देशित किया है।

ट्रेलर शुरू होता है श्रीकांत तिवारी और सुचित्रा तिवारी के एक सीन से जहां बैकड्राप में एक शख्स की आवाज सुनाई देती है- 'श्रीकांत जॉब बदलने में बड़ा ड्रास्टिक चेंज हुआ होगा ना!' यहीं से 'दि फैमिली मैन' में श्रीकांत की दुनिया का अहसास होने लगता है, जहां उसके जासूसी दिमाग को गुत्थियां भी सुलझानी है और परिवार के द्वंद भी सुलझाने हैं। इसके बाद श्रींकात को एक ऐसे ऑफिस में काम करते हुए दिखाया गया है, जो कतई उसके मूल जॉब से मेल नहीं खाता है। वो जेके से पूछ रहा है और अपने पुराने रोमांच को जीने की जद्दोजहद करता नजर आ रहा है, लेकिन जैसा कि होना ही था श्रीकांत अपनी जासूसी की दुनिया में लौट आता है और अब उसके सामने आईएसआई के नेटवर्क को तोड़ने का टास्क है।

'दि फैमिली मैन' के दूसरे सीजन में श्रीकांत और जेके का सामना होगा राजी उर्फ राजलक्ष्मी चंद्रन से, जिस किरदार को समांथा ने निभाया है। समांथा की मौजूदगी ट्रेलर में दमदार नजर आ रही है। बता दें कि समांथा का ये डिजिटल डेब्यू है और इससे पहले वह केवल ​दक्षिण भारतीय फिल्मों में ही नजर आती रही हैं। समांथा दक्षिण में बड़ा नाम है और उनका नाता नागार्जुन के परिवार से है। समांथा प्रयोगधर्मी सिनेमा के लिये भी दक्षिण में पहचानी जाती हैं। तमिल और तेलुगु सिनेमा के बाहर ये समांथा का पहला बड़ा प्रोजेक्ट है।

यह भी पढ़ें : दोस्त ने राजेश खन्ना के मुंह पर कह दिया- 'छोड़ ना चौकीदार से क्या बात करनी!'

9 एपिसोड के इस सीजन में श्रीकांत को मध्यम वर्गीय फैमिली मैन और वर्ल्ड क्लास जासूस के अपने डबल किरदार के बीच उसी तरह जूझते देख सकेंगे, जैसा कि वह अब तक सीरीज में दिखते आए हैं। इस नए सीजन में पिछले सीजन का विलेन मूसा होगा या नहीं, इसका पता नहीं है, लेकिन नए किरदार काफी दिलचस्प गढ़े गए हैं। राज और डीके ने अमेजन प्राइम को एक शानदार सीरीज दी है, जिसका जादू दूसरे सीजन में और बढ़ने जा रहा है।

 

As promised. This summer. We bring you #TheFamilyManSeason2
On June 4!

Trailer: https://t.co/RmXTGOcPTP@BajpayeeManoj @Samanthaprabhu2 @Priyamani6 @sharibhashmi @sumank @Suparn@SharadK7 @DarshanKumaar @shreya_dhan13 @hinduja_sunny @ishahabali @ashleshaat @vedantsinha411

— Raj & DK (@rajndk) May 19, 2021

 

शो के ट्रेलर रिलीज के मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स हेड अर्पणा पुरोहित ने कहा, 'हमारे लिए इससे बढ़कर इनाम नहीं हो सकता कि हमारे शो के किरदार घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गए हैं। ये एक तथ्य है कि क्वालिटी और क्लास में अपनी तरह की बेहतरीन मिसाल, श्रीकांत तिवारी को दर्शकों से इतना ज्यादा प्यार और प्रशंसा मिली है। इससे हमारा ये विश्वास काफी मजबूत हुआ है कि अच्छी और नई-नई मौलिक कहानियां सभी सीमाओं को लांघकर दर्शकों को आपस में जोड़ती हैं।'

'द फैमिली मैन' के नए सीजन का फलक पहले के मुकाबले काफी बड़ा है। अपर्णा ने कहा- 'इसमें ज्यादा उलझन भरी स्थितियां और एक्शन दर्शकों को नजर आएंगे। हमें पूरा विश्वास है कि दर्शकों को श्रीकांत और उसके बेहद खतरनाक दुश्मनों के बीच होने वाली जंग देखकर काफी मजा आएगा। अमेजन में हम सभी को नगीने के रूप में ऐसा कंन्टेंट रिलीज करते हुए काफी खुशी हो रही है, जो भारत और दुनिया भर के दर्शकों को इस शो से जोड़ेगा।'

इस शानदार शो के निर्माता राज और डीके ने कहा- 'नए सीजन का ट्रेलर रिलीज करने के लिए पूरी टीम काफी लंबे समय से इंतजार कर रही थी। हमने वादा किया था कि हम इस शो का नया सीजन इस साल की गर्मियों के अंत तक रिलीज कर देंगे और हमें खुशी है कि हमने दर्शकों से किया वादा निभाया है। शो में फैमिली मैन के रूप में श्रीकांत तिवारी एक नई रोमांचक कहानी के साथ वापस लौट रहे हैं। हमें उम्मीद है कि नए सीजन का यह लंबा इंतजार दर्शकों की उम्मीदों की कसौटी पर बिल्कुल खरा उतरेगा।'

यह भी पढ़ें : नसीर साहब ने इरफान से कहा- 'अपनी अम्मी को कहना मैं इतना बुरा भी नहीं!'

शो के सीजन 2 में लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट देखने को मिलने जा रही है। शो के मुख्य किरदार मनोज बाजपेयी समेत समांथा अक्किनेनी, प्रियमणि, शारिब हाशमी, सीमा विश्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, सन्नी हिंदुजा, श्रेया धन्वन्तरी और महक ठाकुर शो में नजर आने जा रहे हैं। इस शो में तमिल सिनेमा के भी कई कलाकार नजर आएंगे। बहरहाल, इस दफा शो दर्शकों के लिए कितनी रचनात्मक गुत्थियां लेकर आता है, यह तो जल्द पता चल ही जाएगा, लेकिन दर्शक फिलवक्त तो घर में जूझते हुए अपने जासूस को नए शेड्स में देखने को उत्सुक हैं।

Leave your comment

Leave a comment

The required fields have * symbols